भदोही, नवम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति संघ पड़ाव में शुक्रवार को नैनो उर्वरकों पर आधारित किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें किसानों को नैनो यूरिया-डीएपी उपयोगिता की जानकारी दी गई। मुख्यअतिथि रहे इफको लखनऊ से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सलाहकार डॉ. केएन तिवारी ने किसानों संग संवाद कर अपना विचार व्यक्त की। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.केएन तिवारी ने बताया कि किसानो को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग विधि को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। इन दिनों गेहूं की बुवाई हो रही है। सभी किसान नैनो डीएपी से पांच मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज शोधित कर बुवाई करें एवं दानेदार डीएपी की मात्रा आधी प्रयोग करें। नैनो डीएपी 500 मिलीलीटर की बोतल से 100 किलोग्राम बीज को शोधित कर सकते हैं एवं मात्र 600 रूपये की है ...