आजमगढ़, सितम्बर 19 -- आजमगढ़,संवाददाता। रानी की सराय ब्लाक के बी पैक्स पर शुक्रवार को नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत कृषक गोष्ठी की गई। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अजय कुमार ने किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग के साथ ही नैनो तकनीक पर आधारित नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी एवं नैनो जिंक के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। अपर जिला सहकारी अधिकारी शशि सौरभ राय ने कहा कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से कृषकों के लागत में भी कमी आएगी। साथ ही उत्पादन के साथ उत्पाद की गुणवत्ता भी बढ़ती है। अपर जिला सहकारी अधिकारी पशुपति प्रसाद खरे ने किसानों को सागरिका कंसोर्टियां एवं जल विलय उर्वरक के बारे में जानकारी दी । समिति के अध्यक्ष राम भजन मौर्य ने नैनो उर्वरकों के परिणाम को लेकर अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में अपर जिला...