प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज तहसील क्षेत्र के आईएफएससी कृषक सेवा केंद्र जामताली में शनिवार को किसान संगोष्ठी हुई। इसमें केंद्र प्रभारी विनोद कुमार मिश्र व सहायक इफको प्रतापगढ़ राघवेंद्र मिश्र ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, फसल, जमीन और पर्यावरण के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया नैनो डीएपी का प्रयोग करने से जहां पर फसल हरी भरी होती है। वहीं पर जमीन और पर्यावरण के लिए भी लाभदायक साबित होती है। उन्होंने किसानों से नैनो डीएपी नैनो यूरिया इस्तेमाल करने की अपील की। इस दौरान किसानों को खेती से संबंधित जानकारियां दी गईं। पीएम सम्मान किसान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरण की प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को भी किसानों को दिखाया गया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, सहायक इफको राघवे...