गंगापार, मई 14 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नैनो यूरिया प्लस की अपार सफलता के बाद इफको फूलपुर इकाई ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए नैनो डीएपी तरल का उत्पादन सफलतापूर्वक प्रारंभ कर दिया है। इस अवसर पर इकाई के कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कहा कि इफको द्वारा विकसित यह नैनो डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) किसानों को एक टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और कम लागत में स्थाई विकल्प प्रदान करेगा। इस दौरान महाप्रबंधक नैनो एपी राजेंद्रन, अरुण कुमार,विनय विक्की,शैलेश शेरकर, पी.सी.मिश्र, अरविन्द चौहान, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव तथा इफको नैनो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...