अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- अतरौली, संवाददाता। इफको द्वारा जनपद अलीगढ़ में इफको नैनो डीएपी से बीजोपचार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें इफको अलीगढ़ की फील्ड स्टॉफ द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों को नैनो डीएपी से बीज शोधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। एस.एफ.ए राहुल कुमार द्वारा किसानों को नैनो डीएपी की 5-10मिली./किलो मात्रा को गेहूं, मटर, सरसों आदि के बीजों पर लेप लगाएं और आलू के बीज शोधन में 10 मिली.नैनो डीएपी को एक लीटर पानी में घोल बनाकर आलू के बीज पर स्प्रे करें और 30 मिनट तक सूखने के बाद बुबाई करने की जानकारी दी गई। इफको नैनो डीएपी बीजोपचार अभियान के तहत गुरूवार को गांव अतरौली के किसान देवेंद्र गुप्ता के यहां आलू के बीज शोधन की जानकारी दी गई और उनके आलू के बीज का बीजोपचार किया गया। वहां उपस्थित किसानों ने भी इसी प्रकार नैनो डीएपी से बीजोपचा...