देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकास खंड तरकुलवा स्थित महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति में रविवार को नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि साधन सहकारी समिति के सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव रहे। गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने किसानों के आर्थिक उत्थान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा किसानों को सहकारी समितियों की भूमिका के बारे में बताया। क्षेत्र अधिकारी इफको अधिराज राय ने बताया कि नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के प्रयोग से खेती की लागत घटती है, मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है तथा फसल की गुणवत्ता और उपज में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में फसल की सहनशीलता बढ़ती है। मिट्टी एवं जल प्रदू...