सीवान, फरवरी 15 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। आज हर क्षेत्र में बेटियां बेहतर कर अपना नामोशन कर रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बेटियों में शिक्षा के प्रति काफी जागरूकता है। बड़हरिया थाना में पदस्थापित एसआई की बेटी अदीबा ने अंतर्राष्ट्रीय नैनो आटोग्राफी प्रतियोगिता 2024 में प्रतिष्ठित पीपुल्स च्वाइस अवार्ड पाकर पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का नाम देश में रोशन किया है। बतादें कि बचपन से विज्ञान के विषय में मेघावी रही अदीबा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भौतिकी विषय में पीएचडी कर रही है। अदीबा बड़हरिया थाने पदस्थापित एसआई हारून राशिद खान की बेटी है। अदीबा ने बताया कि 29 देशों से आए 300 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें पूरे भारत से कुल 11 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। यह एक वैश्विक प्रतियोगिता है, जो सं...