भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि नैनो उर्वरक से खेती वर्तमान समय की जरूरत है। खेती का रकबा कम होता जा रहा है। ऐसे में आबादी के हिसाब से बेहिसाब खाद के उपयोग और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव से खेत बंजर होती जा रही है। ऐसे में पैक्स संचालकों का कर्तव्य बनता है कि वे किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग के लिए प्रेरित करें। वे शुक्रवार को खंजरपुर स्थित एक होटल में इफको द्वारा आयोजित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डीईओ प्रेमशंकर प्रसाद ने उर्वरक की उपलब्धता, वितरण प्रणाली और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बीएयू के मृदा वैज्ञानिक डॉ. सरोज कुमार यादव ने मृदा प्रदूषण से बचाव एवं जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का स...