पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) पलामू की ओर से शुक्रवार को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकि मे पैक्स, लैम्पस, एफपीओ संचालको और किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे पैक्स, लैम्पस और एफपीओ के 65 संचालक और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित इफको के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ एसबी समदर्श ने प्राशिक्षणार्थियों को यूरिया और डीएपी के प्रयोग को कम करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि फसल यूरिया और डीएपी को 18 से 20 फीसदी ही ग्रहण करते हैं बाकी खेतों की उर्वरता को कमजोर करते हैं। ज्यादा यूरिया और डीएपी की उपयोग से मिट्टी की गुणवता खराब कर रहा है। इसके स्थान पर नैनो उर्वरक म उपयोग करने की सलाह दिया। नैनो उर्वरक को फसल 80 फीसदी से ज्या...