बिजनौर, सितम्बर 6 -- मोहम्मद पुर देवमल में डीसीबी के मीटिंग हॉल में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवम तिवारी ने किसानों को नैनो आधारित उर्वरकों के उपयोग की तकनीक, लाभ और प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक शिवम तिवारी ने बताया कि किसान गोष्ठी में नैनो यूरिया ,नैनो,जिंक,नैनो कॉपर,सागरिका,जल विलेय उर्वरक, इत्यादि के बारे में बिस्तर पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक कम मात्रा में अधिक प्रभावी होते हैं। इनके प्रयोग से खेती की लागत घटती है, मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है। इससे किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि पारंपरिक उर्वरकों की जगह नैनो तकनीक अपनाकर वैज्ञानिक तरीके से खेती ...