पटना, जुलाई 16 -- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने निर्देश दिया है कि डीएपी और यूरिया के साथ जबरन नैनो उर्वरक और जैव उत्प्रेरक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसकी जबरन बिक्री पर रोक लगाएं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के पत्र के बाद उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में जबरन टैगिंग तथा बायोस्टिमुलेंट्स की अनियमित बिक्री पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसानों के हितों की रक्षा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने बिहार सहित सभी राज्यों को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसलिए अब बिना वैज्ञानिक परीक्षण एवं स्वीकृति के कोई भी बायोस्टिमुलेंट्स (पौधों की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने वाले पदार्थ या सूक्ष्मजीव) उत्पाद बाजार में नहीं बिकेगा। इस संबंध में ...