सीतापुर, अक्टूबर 11 -- मानपुर, सीतापुर। कृषि में आधुनिक तकनीक और संसाधन दक्षता बढ़ाने की दिशा में, इफको ने नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के अंतर्गत किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र-द्वितीय, कटिया में किया गया। जिसमें किसानों ने नैनो उर्वरकों के उपयोग, उनके प्रभाव तथा लागत में कमी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी सचिन प्रताप सिंह ने कहा कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से किसानों की उत्पादन लागत में कमी आएगी और फसल की पैदावार में वृद्धि होगी। वैज्ञानिक सचिन प्रताप तोमर ने रसायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। शैलेंद्र सिंह, प्रसार वैज्ञानिक ने किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं डॉ. आनंद सिंह ने पशुपालन एवं पशुओं की देखभाल से संब...