देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकास खंड पथरदेवा के स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही सभागार में ब्लॉक स्तरीय नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी इफको अधिराज राय ने किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के उपयोग, लाभ तथा प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नैनो जिंक, नैनो कॉपर, सागरिका एवं जल विलेय उर्वरक के बारे में बताया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से खेती की लागत घटती है, मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और फसल की गुणवत्ता तथा उपज़ बेहतर होती है। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होती है। एडीसीओ बृजेश कुमार राय ने अत्यधिक यूरिया के प्रयोग से घटती मृदा की उर्वरता के बारे में बताया। किसानो को पीएम प्रणाम योजना-2023 के बारे में जानकारी दी। कह...