बिजनौर, जुलाई 10 -- विकास भवन बिजनौर के सभागार में नैनो उर्वरकों पर आधारित कृषि विभाग के अधिकारियों तथा एफपीओ के संचालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपकृषि निदेशक डाक्टर घनश्याम वर्मा रहे। बुधवार को कार्यक्रम में इफको के क्षेत्र अधिकारी शिवम तिवारी ने इफको के नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर पारंपरिक उर्वरकों की अपेक्षा कम लागत में ज्यादा लाभ लेने के साथ स्वस्थ फसल व स्वस्थ मृदा रख सकते हैं। कार्यक्रमम में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया , जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा, सीवीओ डाक्टर लोकेश अग्रवाल, अरविंद चौधरी, रजत चौधरी, सन्नी, विशाल चौधरी आदि मौजूद रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...