संवाददाता, अक्टूबर 1 -- करीब 38 महीने से नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा अली अहमद बुधवार को हाई सिक्योरिटी के बीच झांसी जिला जेल लाया गया। प्रयागराज से 420 किमी लंबे समय पर पग-पग पर पुलिस का पहरा रहा। दोपहर 3.10 बजे 4 ओआरटी और 20 पीएसी जवान के घेरे में प्रिजन वैन से उतरते ही उसे गेट खोलकर तुरंत तन्हा बैरक में ले जाया गया। इससे पहले उसकी तलाशी ली गई। चेकिंग की गई। हालांकि इन दौरान उसने मीडिया से कहा कि प्रशासन और सीएम से निवेदन है कि जो लोग सता रहे हैं उनसे बचाए। झांसी में अली अहमद ने कहा, "गाड़ी में पांच से छह लोग मेरे साथ थे। वहां से वैन में यहां लाया गया है और पानी भी नहीं पी पाया हूं। उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि जो लोग मुझे सता रहे हैं, उनसे मुझे बचाए।" अली ने आगे कहा कि वह लॉ कर रहा है और उसे झ...