प्रयागराज, अप्रैल 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी सेंट्रल जेल के दो बंदी रक्षकों को वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। इन पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है। सेंट्रल जेल नैनी के जेल नियंत्रण कक्ष का शुक्रवार देर रात वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया। यहां तैनात सिपाही राम सिंह यादव ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाए गए। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अधीक्षक ने उन्हें मौके पर ही निलंबित कर दिया। वहीं, महिला बैरक में तैनात सिपाही सुख सिंह की वर्दी में अनियमितताएं मिलने पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। राम सिंह यादव छह महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं। मामले में वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर सिंह ने बताया ड्यूटी में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...