प्रयागराज, जून 6 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दो महिलाओं सहित सात गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 26 मवेशी और भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ है। आरोपी लंबे समय से गोतस्करी व मांस की अवैध बिक्री में शामिल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि पूराफतेह मोहम्मद में पेट्रोल पंप से पहले सुफियान के घर में अवैध रूप से गोतस्करी व मांस की बिक्री हो रही है। इस पर टीम गठित कर दबिश दी गई। मौके पर पूराफतेह मोहम्मद के मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सालिम, यासीफ उर्फ हसीब, मोहम्मद आदिल, शबीहा उर्फ शमीमा, अरसला और कोनार थाना फूलपुर निवासी मोहम्मद समीर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से डेढ़ सौ क्विंटल मांस, 15 पड़व...