प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नैनी क्षेत्र में अलग-अलग 16 बीघा पर हो रहे अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया। पीडीए के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को प्रवर्तन दल तीन अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा तो वहां प्लॉटों पर अवैध निर्माण हो रहे थे। प्रवर्तन दल ने नेवादा समोगर मिर्जापुर रोड पर मोनू मिश्रा, संजय मिश्रा, सुधीर शर्मा और अशोक सिंह की आठ बीघा अवैध प्लॉटिंग पर कई बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। इसके बाद मिर्जापुर रोड पर जयप्रकाश जायसवाल, बबलू जायसवाल की तीन बीघा और मिर्जापुर रोड पर नगर व्योहरा में अज्ञात की ओर की गई प्लॉटिंग को ढहा दिया। इसके बाद देवरख उपरहार नैनी में पीडीए की टीम ने राधा श्रेया द्विवेदी का अवैध निर्माण सील किया। चार कार्रवाई के बाद जोनल अधिकारी ने बताया कि बिना लेआउटस पास ...