प्रयागराज, सितम्बर 7 -- नैनी क्षेत्र के मेवालाल की बगिया के समीप शनिवार की देर रात स्कूटी सवार एक युवती का अपहरण कर लिया गया। भाजपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी में जबरन बैठाकर भागने की कोशिश की गई। हालांकि महिला के भाई ने स्कूटी से पीछा कर बहन को बचाया। भीड़ देख गाड़ी छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। मेवालाल की बगिया के समीप एक स्कूटी सवार युवक ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उसकी बहन को जबरन एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी में अपहरण कर लिया गया है। स्कूटी सवार युवक ने सफारी का पीछा करते हुए उसे जेल रोड पावर हाउस के समीप रोक लिया। इसके बाद सफारी में तोड़फोड़ करने लगा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। भीड़ देख गाड़ी छोड़कर चालक भाग निकला। स्कूटी सवार अपनी बहन को लेकर थाने पहुंचा। चौकी प्रभारी जेल रोड अ...