छपरा, जून 28 -- पुलिस ने पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा परिजनों को सौंपा शव छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव में दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक मदन प्रसाद यादव बताए जाते हैं। वह खाना खाकर सोए हुए थे लेकिन परिवार वालों ने कुछ देर के बाद जाकर देखा तो उनके सर पर जख्म के निशान थे व खून बह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी और साइबर थाने के डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू किये। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है। सभी बिन्दुओं की जाँच एवं अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है...