प्रयागराज, जुलाई 4 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी थानाक्षेत्र के महेवा फव्वारा चौराहे के समीप शुक्रवार शाम लगभग चार बजे एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस बूथ से महज 20 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े हुई हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। लगभग ढाई घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। पुलिस के अनुसार, नैनी के वल्दी का पूरा, मोहब्बतगंज इलाके का 35 वर्षीय मोहम्मद शेबू गाड़ी चलाता था। शेबू से मोहल्ले के बजरंग यादव ने कुछ रुपये उधार लिए थे लेकिन वापस नहीं कर रहा था। इधर, शेबू ने अपना ई-रिक्शा बेचने का एक व्यक्ति से सौदा किया था। वह शु...