प्रयागराज, नवम्बर 8 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल बगिया स्थिति एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से शनिवार को अचानक आग लग गई। कंपनी के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मेवालाल बगिया तिराहे पर स्थिति गोल्ड लोन कंपनी में रोज की तरह काम चल रहा था। दोपहर को अचानक कर्मचारी की नजर ऑफिस से निकल रहे धुएं पर पड़ी तो उसने अधिकारियों को सूचित किया। इतने में आग ऑफिस में फैल गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ब्रांच मैनेजर अनंत राय के अनुसार ऑफिस के कंप्यूटरों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग से दो कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि कैश और गोल्ड सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...