प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय कारागार नैनी की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद अतीक अहमद के बेटे अली के पास 1100 रुपये नकद मिलने से जेल प्रशासन में खलबली मच गई। जिसके बाद डीआईजी जेल ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप में डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डर संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली 30 जुलाई 2022 से नैनी जेल में बंद है। पुलिस ने हाल ही में अली को अतीक के गैंग आईएस-227 का सरगना घोषित किया है। जेल प्रशासन की मानें तो 16 जून को एक मुलाकाती (अधिवक्ता) अली से मिलने आया था। नियंत्रण कक्ष प्रभारी हेड वॉर्डर संजय द्विवेदी ने मुलाकाती का सामान चेक किया था। इसके बावजूद मुलाकाती ने अली को 1100 रुपये थमा दिए। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे के जरिए लखनऊ मुख्यालय में देखा गया। जिस पर डीजी पीसी मी...