प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज। दसवार मांडा के मूल निवासी और वर्तमान में पूरा फतेह मोहम्मद नैनी में रह रहे देवांश मोहन द्विवेदी को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 228वीं रैंक मिली है। इससे पहले 2023 की परीक्षा में दूसरे प्रयास में उन्हें 333वीं रैंक मिली थी और आईआरएस के लिए चयन हुआ था। बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी से 2014 में 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल और 2016 में 95.6 फीसदी अंकों के साथ इंटर करने वाले देवांश ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध शहर के एक निजी कॉलेज से 88 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक किया है। 2021 में पहले प्रयास में मुख्य परीक्षा तक का सफर तय किया लेकिन साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। उनके पिता विश्व मोहन द्विवेदी जिला सेवायोजन कार्यालय में इंस्ट्रक्टर लैंग्वेज के पद पर कार्यरत हैं और मां सविता...