प्रयागराज, फरवरी 4 -- महाकुम्भ नगर। नैनी के तेंदुआवन पार्किंग में खड़ी कम से कम तीन वाहन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। बताया जा रहा है कि वाहन 28 जनवरी से पार्किंग में खड़े है। इनमें एक वाहन का नंबर महाराष्ट्र का है। अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही रील में दावा किया जा रहा है कि 28 जनवरी के बाद से कोई वाहनों की खोज-खबर लेने नहीं आया। यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वाहनों से आए लोग कहां हैं। वाहनों में आए लोगों के मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हादसे में गायब होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर सोमवार को जारी वीडियो में एक लावारिस वाहन में महाराष्ट्र का नंबर होने का दावा कर वहां के लोगों से सूचना मांगी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...