प्रयागराज, अप्रैल 28 -- नैनी (प्रयागराज),हिन्दुस्तान संवाद। नैनी की एडीए कॉलोनी में सोमवार दोपहर घर के अंदर बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव का शव कमरे के अंदर मिला, जबकि उनकी घायल पत्नी 60 वर्षीय मीना श्रीवास्तव की थोड़ी देर बाद अस्पताल में मौत हो गई। कमरे के अंदर टूटी आलमारी व बिखरे सामान लूटपाट की ओर इशारा कर रहे हैं। हत्या व लूट के बाद कातिल मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मूलरूप से मिर्जापुर जिले के चुनार निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव असोम में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 2018 में नैनी की एडीए कॉलोनी में मकान बनवाया था जिसमें पत्नी मीना श्रीवास्तव के साथ रहते थे। ...