प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- नैनी औद्योगिक क्षेत्र में पांच मूलभूत सुविधाओं पांच सार्वजनिक शौचालय, 25 हैंडपंप या प्याऊ की स्थापना, उद्यमियों के लिए कैफेटेरिया या कम्यूनिटी हॉल, कर्मचारियों के लिए कैंटीन का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही एक पूर्ण कालिक एम्बुलेंस व फायर की गाड़ी, औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश के तीन द्वार इकाइयों के पते-नक्शे के साथ सीडीओ हर्षिका सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधक-यूपीसीडा को 17 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में सीडीओ ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों के सापेक्ष स्वीकृत आवेदन कम होने पर उन्हों...