प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता नैनी औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों पर बढ़ाया गया 35 रुपये प्रति वर्ग मीटर अनुरक्षण शु्ल्क निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यूपीसीडा की ओर से की गई शुल्क वृद्धि को निरस्त कर दिया गया है। मंत्री ने यूपीसीडा को सिर्फ एक रुपये प्रति वर्ग मीटर अनुरक्षण शुल्क वृद्धि का आदेश दिया है। यूपीसीडा ने बीते आठ मई को एक आदेश के तहत नैनी औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों पर अनुरक्षण शुल्क 20 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 55 रुपये कर दिया था। यूपीसीडा के इस आदेश से नैनी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों में खलबली मच गई। एक झटके में 35 रुपये अनुरक्षण शुल्क वृद्धि से उद्यमी परेशान थे। उत्तर प्रदेश ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने लगभग तीन गुना अप्रत्याशित अनुरक्षण शुल्क वृ...