पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- नैनीसैनी हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर सुजई के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सरकार में पूर्व में किए वादों को नहीं निभाने का आरोप लगाया है। रविवार को नैनीसैनी हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर सुजई के ग्रामीणों ने बैठक की। खाग मैदान में एकत्र होकर महिलाओं व लोगों ने प्रदेश सरकार व शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकार की कार्यप्रणाली पर कोई भरोसा नहीं है। पूर्व में किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं,अब वे सरकार को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। कहा कि यही उनकी बची हुई एकमात्र भूमि है, जिससे कई परिवारों की आजीविका चलती है। सरकार को पहले पुराने वादों को पूरा कर और प्रभावित परिवारों को उनका अधिकार देना चाहिए। इसके बाद नए भूमि अधिग्रहण या विस्तारीकरण को लेक...