पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- नैनीसैनी एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी भूमि देने वाले ग्रामीण सरकारी वायदा पूरा न होने आक्रोशित हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्रामीणों से किए वायदे वर्षो बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। इससे ग्रामीण स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने मांगें पूरी न होने पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि न देने का निर्णय लिया है। इस दौरान चंचल सिंह भंडारी, रमेश कसनियाल, अशोक महर, विजेंद्र खडायत, रवि भंडारी, इंदर बम, राम सिंह भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...