पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- पिथौरागढ़। नैनीसैनी एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी भूमि देने वाले ग्रामीण सरकार की अनदेखी से आहत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एयरपोर्ट बनने के बाद विमान उड़ने भी लगे हैं, लेकिन उनसे किया गया वायदा अब तक अधूरा है। शनिवार को नैनीसैनी क्षेत्र में मोहित जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मोहित और रमेश कसन्याल ने कहा कि वर्ष 1992 के दौरान सरकार ने एयरपोर्ट के लिए ग्रामीणों से भूमि मांगी। 938 ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ भूमि को सरकार को दे दी। बताया कि तब सरकार ने आश्वस्त किया कि एयरपोर्ट बनने के बाद उनके बच्चों को नौकरी दी जाएगी। बकाएका इसका अनुबंध भी बनाया गया है। कहा कि अब जब एयरपोर्ट में विमान सेवा शुरू हो चुकी है ग्रामीणों को नौकरी नहीं दी जा रही। ग्राम...