चमोली, मार्च 6 -- अटल उत्कृष्ट जीआईसी नैनीसैंण के पीटीए अध्यक्ष चंद्रशेखर नेगी ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में एलटी गणित, सामाजिक विज्ञान, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, प्रवक्ता गणित के शिक्षक कार्यरत थे। लेकिन अटल उत्कृष्ट विद्यालय होने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण होने से ये पद खाली हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों व शिक्षा मंत्री को भी पत्राचार किया, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से अभिभावकों में रोष है। बैठकों में सभी अभिभावकों ने विद्यालय को पूर्व की भांति उत्तराखंड बोर्ड से संचालित करने के विकल्प दिया है। कहा कि विद्यालय को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हटाकर उत्तराखंड बोर्ड के अधीन संचालित किया जाय। कपीरी विकास संघर्ष समिति के पूर्ण अध्यक्ष राजेंद्र नेगी ने कहा कि क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मूलभूत सुविधाओं के संदर्...