नैनीताल, जुलाई 15 -- भवाली। बारिश के बाद नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास पिछले दो दिन से मलबा आने से बंद है। इसके चलते मंगलवार को वाहनों को भवाली बाजार से भेजा गया। लगातार वाहनों के दबाव से जाम की समस्या के साथ व्यापारियों को परेशान होना पड़ा। सभासद किशन अधिकारी ने कहा कि बाईपास में हमेशा जेसीबी रहनी चाहिए। जिससे समय पर बाईपास खोला जा सके। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि जेसीबी हमेशा बाईपास में रहती है, मलबा हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...