पिथौरागढ़, अक्टूबर 5 -- नैनीपातल-मड़मानले सड़क में घटिया डामरीकरण होने के चलते सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। 18 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क में आवाजाही करने वाले सैकडों लोग परेशान हैं। सड़क बदहाल होने से वाहन भी आए दिन खराब हो रहे हैं,जिसका असर वाहन स्वामियों पर भी पड़ रहा है। मड़मानले की क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला खनका ने बताया कि घटिया डामरीकरण के चलते सड़क बदहाल हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क की दशा सुधारने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...