रामपुर, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव निवासी मिश्री लाल रविवार दोपहर अपनी पत्नी के तारावती के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के ही मुतियापुरा गांव स्थित अपनी ससुराल से अपने गांव लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर थूनापुर गांव के पास पहुंचते ही सामने की ओर से बाइक से आ रहे अजीमनगर थाना क्षेत्र के खुर्शीदनगर गांव निवासी कमल की टक्कर हो गयी। हादसे में दोंनों बाइकों में सवार दंपति समेत तीनों लोग हाईवे पर गिर गए व गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी व तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...