बरेली, नवम्बर 24 -- बहेड़ी। नैनीताल हाईवे पर गुड़बारा के पास बारातियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कई बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने लोगों को बस से निकालकर घायलों को अस्पताल भेजा। सूचना पर यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी सवार थे। टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराई बाइक, दो घायल फतेहगंज पश्चिमी। शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी निवासी श्यामू सिंह अपने रिश्तेदार पंकज निवासी हरदोई के साथ बाइक से गाजियाबाद से शाहजहांपुर लौट रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने टोल प्लाजा की एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा। जहां श्...