रामपुर, दिसम्बर 5 -- रामपुर। गुरुवार रात नैनीताल हाईवे पर एक बेसहारा गौवंशीय पशु के अचानक सामने आ जाने से अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चला रहे उत्तराखंड निवासी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजने में मदद की। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी सुरजीत सिंह (40) पुत्र करतार सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा स्थानीय तहसील स्थित अपने पैतृक गांव रायपुर आ रहे थे। नैनीताल हाईवे पर रुद्र-बिलास चीनी मिल के पास अचानक उनकी कार के सामने एक गौवंशीय पशु आ गया। उससे टकराकर उनकी कार अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे खाई में जा गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहे सुरजीत भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मि...