हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया जारी है| आज मंगलवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत आठ पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे| बीते सोमवार को 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी| अध्यक्ष पद के लिए चार, महासचिव के लिए तीन व शेष पदों पर दो दो नामांकन पत्र ख़रीदे गए हैं| बता दें कि कल 10 दिसंबर को शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी| 11 दिसंबर को वैध प्रत्याशियों की सूची जारी होगी| 12 दिसंबर को आमसभा होगी| वहीं 15 दिसंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा की जाएगी|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...