नैनीताल, दिसम्बर 1 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नैनीताल में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसोसिएशन की आम सभा ने पूर्व में ही एडवोकेट कुर्बान अली को सर्व सम्मति से मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसके बाद उन्होंने चुनाव कमेटी का गठन किया। सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें बार एसोसिएशन के मूल और संशोधित बायलॉज के साथ प्रस्ताव रजिस्टर का अध्ययन किया। जिसमें पूर्व में किए संशोधनों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चुनाव विवाद रहित संपन्न कराया जाएगा। साथ ही दो प्रस्ताव पारित किए। पहला, वर्तमान चुनाव मूल बायलॉज के तहत संपन्न होंगे और नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। दूसरा, वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी चुनाव के बाद आम सभा में संशोधन प्रस्ताव पेश कर...