हल्द्वानी, मई 27 -- नैनीताल और हल्द्वानी के वनभूलपुरा में माहौल खराब करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। वनभूलपुरा के गांधीनगर में रविवार रात दो समुदायों में विवाद के बाद पथराव मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं नैनीताल के मामले में सात आरोपी चिह्नित किए हैं। वनभूलपुरा थाने में दरोगा मनोज कुमार ने उपद्रवियों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह रविवार की रात वारंटी नदीम व अन्य की तलाश में लाइन नंबर आठ में गए थे। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि बिलाली मस्जिद के पीछे गांधीनगर में दो समुदायों में विवाद चल रहा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पहले ...