नैनीताल, जून 15 -- नैनीताल, संवाददाता। कैंची धाम के स्थापना दिवस पर रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शटल सेवा में लगाई गईं सैकड़ों बसें और टैक्सियां श्रद्धालुओं को लेकर धाम पहुंचीं। नैनीताल से दिनभर में 120 मैक्स वाहन, 10 केमू और छह रोडवेज बसें धाम गई। शटल सेवा में प्रशासन ने 252 बसें और 325 टैक्सियां लगाई हुई थी। कई श्रद्धालु तो रात में ही बाबा के दरबार में पहुंच गए थे, ताकि सुबह की आरती और दर्शन कर सकें। नैनीताल से टैक्सी से कैंची धाम जाने का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया था। नैनीताल से धाम तक 120 टैक्सियों ने सेवाएं दीं, जिनमें से प्रत्येक ने 2 से 3 चक्कर लगाए। प्रत्येक टैक्सी में 10 सवारियां बिठाई गई। इसके अलावा, नैनीताल से कैंची धाम तक 10 केमू बसें भी चलाई गईं, जिनका किराया 80 रुपये प्रति यात्री निर्धारित था। हर...