नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए नए टैंक बनाए जाएंगे। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जल संस्थान ने इसका खाका तैयार कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार बल्दियाखान के लिए 50,000 लीटर, सिमलखेत के लिए 22,500 लीटर, ताकुला के लिए 30,000 लीटर, छिड़ा के लिए 27,500 लीटर, मल्ला बेलुवाखान के लिए 20,000 लीटर, तल्ला बेलुवाखान के लिए 50,000 लीटर और गांजा के लिए 27,500 लीटर का स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा। जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इन टैंकों से संबंधित क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या दूर होगी। खासकर गर्मी के मौसम में जब पानी की मांग अधिक रहती है। टैंकों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्च 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सहायक ...