नई दिल्ली, जुलाई 5 -- हरे-भरे पहाड़ों की ऊंची चोटी पर भोले बाबा के कई मंदिर है। भगवान शिव के कुल 18 मुख्य मंदिरों में इस मंदिर की गिनती होती है। नैनीताल से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर बसा है मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर। जहां पर आने वाले भक्तों की मुराद जरूरी पूरी होती है। पहाड़ों की ऊंची चोटी पर बने इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग का इतिहास पांडवों के समय का है। जानें कहां बना है मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर।पांडवों ने शिवलिंग किया था स्थापित नैनीताल से 50 किमी की दूरी पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर को लोग टूरिस्ट अट्रैक्शन मानते हैं। लेकिन इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग बेहद प्राचीन है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग लगभग 5350 साल पुराना है। जिसे पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान बनवाया था। यहां शिवलिंग के अलावा भगवान हनुमान, विष्णु...