नैनीताल, मई 21 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवरनगरी में बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहा। सुबह घना अंधेरा छाने के बाद दोपहर को धूप खिल उठी। जबकि, दोपहर 12 बजे बाद एक बार फिर आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया। जिसके बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। भवाली, भीमताल और मुक्तेश्वर में भी ओले गिरे। इस बीच नैनीताल समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर पौने दो बजे ही अंधेरा छा गया। सड़क पर 10 मीटर की दूरी पर दिखाई देना भी मुश्किल हो गया। वाहन चालकों को ऐहतियातन हेडलाइट तो दुकानदारों को दुकानों की लाइटें ऑन करनी पड़ी। इधर, गरमपानी के पास संवेदनशील थुवा की पहाड़ी से पत्थर गिरने से कई वाहनों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। 29 डिग्री रहा अधिकतम तापमान नैनीताल में हल्की ठंड महसूस की गई। गरज-चमक के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने आम ...