नैनीताल, मार्च 3 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल से विभिन्न दूर-दराज और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली रोडवेज बस सेवाएं पिछले एक साल से ठप पड़ी हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द ही रोडवेज सेवाएं बहाल करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, नैनीताल से मुक्तेश्वर, पिथौरागढ़ और सहारनपुर रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन पिछले एक साल से बंद है। इसके चलते यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिससे न केवल उनकी यात्रा महंगी हो गई है, बल्कि असुविधाजनक भी हो गई है। बस सेवा बाधित होने के कारण यात्रियों को टैक्सी और अन्य निजी परिवहन के विकल्प अपनाने पड़ रहे हैं, जिससे यात्रा का खर्च कई गुना बढ़ गया है। यात्रियों को उम्मीद थी कि रोडवेज प्रशासन जल्द ही बस सेवाओं को बहाल करेगा, लेकिन अब तक इस दिशा में...