रामपुर, अप्रैल 28 -- नैनीताल में चारखेत स्थित माउंटेन मैजिक में आयोजित तीन दिवसीय नैनीताल साहित्य महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को रामपुर के इतिहास, कला, संस्कृति, रजा लाइब्रेरी विशेषकर शाही दस्तरख्वान पर चर्चा हुई। इतिहासकार पुष्पेश पंत ने फ्रॉम द किंग्स टेबल सत्र में रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और शेरवानी होटल्स के एमडी सईद मुस्तफा शेरवानी से चर्चा की। महोत्सव में शिरकत करके लौटे पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि प्रोफेसर पुष्पेश पंत महोत्सव के संरक्षक रहे, जो प्रतिष्ठित शिक्षाविद, खाद्य समीक्षक और इतिहासकार हैं। महोत्सव सालाहकर अंशु खन्ना निफ्ट में विजिटिंग प्रोफेसर हैं, जहां वह फैशन कम्युनिकेशन के स्नातक छात्रों को रचनात्मक लेखन और पीआर पढ़ाती...