नैनीताल, फरवरी 17 -- नैनीताल, संवाददाता। विधायक सरिता आर्य से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय साह बताकर विधायक को मंत्री पद दिलाने का प्रलोभन दिया और पार्टी फंड के नाम पर रकम मांगने की कोशिश की। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम गरवाल ने तल्लीताल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि 13 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड के राजनीतिक निर्णय लेने को अधिकृत किया है। उसने विधायक को दिल्ली बुलाकर पार्टी फंड जमा करने की बात कही और कहा कि 14 फरवरी की शाम उनकी बैठक केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होगी। इस पर विधायक ने जब जेपी नड्डा से संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने ऐसी किसी बातचीत से इनकार कर द...