हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- नैनीताल : नैनीताल के चारखेत स्थित माउंटेन मैजिक में तीन दिनी नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल जारी है| दूसरे दिन की शुरुआत तिब्बतियन कवि तेनजिन त्सुंडुए के कविता पाठ से हुआ| इसके बाद शनिवार को फेस्टिवल की अन्य गतिविधियों की शुरुआत हुई| लोगों ने कविता की बोली, इंक ऑफ़ रजिस्टेंस, डांस ऑफ़ द गॉड्स और टेस्टिंग थे वर्ल्ड : फ़ूड, ट्रेवल एंड लाइफ विषय के बारे में जाना| दोपहर बाद सफीर आनंद द्वारा कन्फेशन ऑफ स्टॉक मार्केट विजार्ड्स विषय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी| इस दौरान आयोजक अमिताभ सिंह बघेल आदि मौजूद रहे|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...