बरेली, मार्च 2 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के बीच क्रासिंग -236 बी/ए पर तीन मार्च को मरम्मत कार्य शुरू होगा। किमी संख्या 309/14-15 पर स्थित क्रासिंग संख्या 236 बी/ए (शहीद गेट, डिफेंस कालोनी) है। तीन मार्च को यहां रात्रि में बीसीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग आदि कार्य होगा। क्रासिंग 4 मार्च को प्रातः 06.00 बजे तक बंद रहेगी। किसी प्रकार का वाहन नहीं निकलने दिया जाएगा। वैकल्पिक मार्ग एयरफोर्स गेट पर स्थित क्रासिंग संख्या- 236 बी से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...