हल्द्वानी, मई 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में रविवार को सुबह और शाम के समय यातायात जाम की स्थिति पैदा हुई। नीट परीक्षा के लिए नैनीताल रोड पर बनाए गए केंद्रों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा शुरू होने से पहले और समाप्ति के दौरान वाहनों का लंबा जाम लगा। हालांकि पुलिस बल तैनात होने के कारण ज्यादा देर तक जाम ने नहीं रुलाया। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रविवार को हल्द्वानी में शांतिपूर्ण समापन हुआ। सुबह के समय जब परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का आना शुरू हुआ तो अधिकांश लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन से पहुंचे। एकाएक वाहनों के आने से जाम की स्थिति पैदा हुई। एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। जबकि शाम पांच बजे जब परीक्षा छूटी तो फिर एक बार जाम लग गया। शाम के समय हालात...